KD Memorial Hospital and Trauma Center inaugurated in Raxaul | Blogs News

 रक्सौल। शहर के पंकज चौक पर केडी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव एवं अच्छेलाल साह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। 





इस दौरान उपस्थित लोगों को चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने संबोधित कर कहा कि मैंने यहां एक अस्पताल खोला है। जिसमें हड्डी, नस, जोड़ रीढ़ एवं गठिया से संबंधित मरीजों का इलाज होगा। फिलहाल रक्सौल में यह सेवा प्रत्येक रविवार को दी जाएगी। 

वहीं मोतिहारी गली नंबर चार सदर अस्पताल के सामने प्रत्येक दिन इलाज होता है। यह अस्पताल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। अब ट्रामा से संबंधित इलाज के लिए शहर से काफी दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 मौके पर निरंजन प्रसाद साह, शत्रुधन कुमार, विमल सर्राफ, विमल रुंगटा, डॉ. कुमार मनीष, डॉ. मुकेश कुमार, जटाशंकर प्रसाद, रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

Centre